<br /><br />#Varanasi #Kashi #DashashwamedhGhat<br /><br />भगवान शिव की नगरी काशी में मांस मदिरा के खिलाफ पवित्र काशी अभियान का आगाज रविवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के साथ शुरू हो गया। पवित्र काशी अभियान के तहत पंचक्रोशी क्षेत्र में मांस और मदिरा की बिक्री को प्रतिबंधित करने की मांग ऊठाई गई है। इसके लिए काशी के सभी समाज के प्रतिनिधियों से समर्थन पत्र एकत्रित किया जाएगा। करीब 50 हजार ऑनलाइन समर्थन पत्र भरवाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा जाएगा।